Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2025, 09:25 AM (IST)
Vivo Y19s 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने इस बजट फोन को गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.74 इंच क डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी ने 6000mAh की जंबो बैटरी दी है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 80W फास्ट चार्जिंग वाला Vivo स्मार्टफोन 1648 रुपये महीने में होगा आपका, हाथ से न निकलने दें छप्परफाड़ ऑफर
कंपनी ने फोन को 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। Vivo Y19s 5G फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। टॉप 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। फोन को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। और पढें: Vivo लाया 200MP कैमरे वाले धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ
-6.74 इंच का डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर
-6GB तक RAM व 128GB तक की स्टोरेज
-13MP का प्राइमरी कैमरा
-6000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y19s 5G में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल है। साथ ही रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसमें 6GB तक RAM व 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है।
Vivo Y19s 5G की सेल कहां उपलब्ध होगी?
कंपनी Vivo Y19s 5G की सेल ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध करा रही है। इसे आप वीवो स्टोर व अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक्स की शॉप से खरीद सकेंगे।