comscore

Vivo Y18 फोन 50MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs 9,000 से भी कम

Vivo Y18 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट फोन है, जिसमें आपको 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: May 03, 2024, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y18 भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन की शुरुआती कीमत 9000 से भी है कम
  • फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y18 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y18e का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo Y18 Price in India

कंपनी ने Vivo Y18 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में पेश किया है। इस फोन को आप Vivo India की वेबसाइट से खरीद सकते है, जिसकी सेल आज से शुरू हो चुकी है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo Y18 Features

-6.56 इंच HD+ डिस्प्ले

-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर

-4GB RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM

-64GB व 128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y18 फोन को 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612×720 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरज में 64GB व 128GB ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए वीवो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ VGA सेंसर शामिल है। इसमें LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C सपोर्ट मौजूद है। वहीं, पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39mm और भार 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है।