
Vivo Y18 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y18e का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo Y18 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में पेश किया है। इस फोन को आप Vivo India की वेबसाइट से खरीद सकते है, जिसकी सेल आज से शुरू हो चुकी है।
-6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-4GB RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM
-64GB व 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y18 फोन को 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612×720 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरज में 64GB व 128GB ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए वीवो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ VGA सेंसर शामिल है। इसमें LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C सपोर्ट मौजूद है। वहीं, पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39mm और भार 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language