Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 13, 2023, 01:05 PM (IST)
Vivo X90 Series को इस महीने की आखिर में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के इस प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज को नवंबर में चीनी बाजार में उतारा गया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ आते हैं। वीवो ने कंफर्म किया है कि यह दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें AI एयरपोर्ट मोड मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने sou.com के साथ साझेदारी की है ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन का इस्तेमाल किया जा सके। इसमें मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्लाट्स टेक ऑफ और लैंडिंग को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेगा। और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X90 सीरीज में बेस और प्रो मॉडल को कंपनी भारत समेत यूरोप और मलेशिया में लॉन्च करेगी। इसके चाइनीज वेरिएंट और ग्लोबल वेरिएंट में कोई अंतर नहीं होगा। वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ आता है। इस सीरीज का Pro+ मॉडल अन्य देशों में लॉन्च नहीं किया जाएगा। और पढें: 10 हजार रुपये कम हुई Vivo X90 Pro की कीमत, जानें नए दाम
वीवो के इस प्रीमियम सीरीज के तीनों फोन 6.78 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। इन तीनों फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Vivo X90 और Vivo X90 Pro में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, इस सीरीज का Vivo X90 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस सीरीज के तीनों फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
Vivo X90 में 4,870mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Vivo X90 Pro में 4,870mAh और Vivo X90 Pro+ में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। इस सीरीज के तीनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS के साथ लॉन्च होंगे।
वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बेस वेरिएंट में 50MP + 12MP + 12MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Pro मॉडल में 50MP + 50MP + 12MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, Pro+ 5G में 50MP + 48MP + 64MP का कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।