
Vivo X90 Series जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस प्रीमियम सीरीज को चीनी बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन सीरीज को इसी महीने ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को मलेशिया में 3 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। सामने आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन सीरीज को आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सीरीज साल की दूसरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के Vivo X90 और Vivo X90 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। हालांकि, यह अभी कंफर्म नहीं है कि चीन में लॉन्च हुए इस सीरीज का प्रीमियम फोन Vivo X90 Pro Plus को भारत में उतारा जाएगा या नहीं। पिछले साल भी कंपनी ने केवल Vivo X80 और Vivo X80 Pro को ही भारत में लॉन्च किया था।
Vivo X90 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल है। चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 प्रोससर मिलता है। फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 4,810mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 12MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS के साथ आएगा।
Vivo X90 Pro के फीचर्स भी स्टैंडर्ड वीवो X90 की तरह ही हैं। इसमें MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन भी 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। फोन के अन्य सभी फीचर्स Vivo X90 की तरह ही हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language