
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2023, 03:32 PM (IST)
Vivo कंपनी ने हाल ही में Vivo X90 सीरीज की भारत लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह सीरीज भारत में 26 अप्रैल 2023 को लॉन्च की जाएगी। बता दें, भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में यह सीरीज लॉन्च की जा चुकी है। ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Vivo X90 और Vivo X90 Pro लॉन्च हुए थे। वहीं, अब इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म होने के बाद एक नए मॉडल की जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत एक और नया फोन Vivo X90 Plus लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X90 Series आज भारत में होगी लॉन्च, इस तरह देखें लाइव स्ट्रीम
Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Paras Guglani का हवाला देते हुए Vivo X90 Plus स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस नए मॉडल को चीन में लॉन्च करेगी। इस फोन का मॉडल नंबर V2141HA है, कहा जा रहा है कि कंपनी इसे चीनी मार्केट के लिए डिजाइन कर रही है।
आपको बता दें, इससे पहले एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने जानकारी दी थी कि कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X90s फोन लॉन्च करेगी। वहीं, अब टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी Vivo X90s फोन को Vivo X90 Plus नाम से पेश करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इस नए मॉडल से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है।
वीवो एक्स90 प्लस फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी गई है कि यह फोन चीनी मार्केट में जून या फिर जुलाई महीने में दस्तक दे सकता है। फिलहाल, भारत व ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, वीवो एक्स90 सीरीज चीन में लॉन्च की जा चुकी है, वहीं भारत में इसे 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस सीरीज में Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स ही दस्तक देंगे।
लीक स्पेसिफिकेशन की मानें, तो फोन AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन MediaTek Dimensity 9000 सीरीज के प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। फोन के कैमरा व बैटरी डिटेल्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल रिवील नहीं हुई है।