comscore

Vivo लाया 200MP कैमरे वाले धाकड़ स्मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Vivo X300 और Vivo X300 Pro से पर्दा उठ गया है। इन दोनों में 200MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ दोनों फोन्स में Android 16 पर काम करने वाला OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 31, 2025, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X300 Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में Vivo X300 और Vivo X300 Pro को एड किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 9500 ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है। इनमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी और 200 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरपैक्ड बैटरी भी दी गई है। आइए जानते हैं दोनों फोन के फीचर और कीमत… news और पढें: Vivo S50 Pro Mini के फीचर्स हुए लीक, ग्लोबल मार्केट में Vivo X300 FE के रूप में मारेगा एंट्री!

Vivo X300

वीवो एक्स 300 सीरीज का वीवो एक्स 300 बेस मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और Mali G1-Ultra जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है। news और पढें: 200MP कैमरे वाले Vivo X200 Pro 5G पर 7000 का डिस्काउंट, सस्ते में मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 200MP प्राइमरी लेंस के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5,360mAh की है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo X300 Pro

वीवो एक्स 300 प्रो में Android 16 पर काम करने वाला OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन में 6.78 इंच का फ्लैट Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,260×2,800 पिक्सल है। इसको एचडीआर का सपोर्ट मिला है।

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Mali G1-Ultra जीपीयू और 512 जीबी तक की स्टोरोज दी गई है। इसमें 16 जीबी तक रैम मिलती है। इसमें V3+ इमेजिंग चिप भी दी गई है। इसकी बैटरी 5,440mAh की है। इसको 90W वायर फास्ट चार्ज और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

कैमरे की बात करें, तो वीवो एक्स 300 प्रो में 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 200MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसके साथ 100एक्स जूम भी मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

कितनी है कीमत ?

Vivo X300 को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1049 यूरो यानी करीब 1,08,000 रुपये है। इसका टॉप-मॉडल यानी 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 1099 यूरो (करीब 1,13,000 रुपये) में मिल रहा है।

अब Vivo X300 Pro पर आए, तो इस फ्लैगशिप फोन की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,43,000 रुपये) है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।