Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 04:40 PM (IST)
Vivo X300 series launched in China.
Vivo ने अब तक सामने आई तमाम लीक्स को दरकिनार कर अपनी सबसे चर्चित स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro जल्द बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इन दोनों डिवाइस में 200MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ Ultimate Professional Rig फोटोग्राफर किट भी मिलेगी, जिनमें केस और Telephoto एक्सटेंडर शामिल है। और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G हुआ 9000 रुपये सस्ता, Amazon का Offer देख खरीदने के लिए मची लूट
वीवो ने टीजर रिलीज कर Vivo X300 Series की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान किया है। इससे Vivo X300 और Vivo X300 Pro के मार्केट में जल्द आने की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन्स की लॉन्च डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V60e 5G पर 2500 का Discount, इतने कम में लाएं घर
वीवो एक्स 300 लाइनअप को भारत से पहले चीन और यूरोप में लॉन्च किया गया था। वीवो एक्स 300 के फीचर्स पर नजर डालें, तो इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Armor Glass भी लगा है।
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 6040mAh की है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिली है।
Vivo X300 Pro Android 16 बेस्ड Origin OS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका पहला लेंस 50MP, दूसरा सेंसर 50MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 200MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6510mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।