comscore

Vivo X200T दमदार चिपसेट के साथ देगा दस्तक! मिलेगी Xiaomi-OPPO को टक्कर

Vivo X200 Series में नया स्मार्टफोन जुड़ने वाला है। यह Vivo X200T हो सकता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिप दी जाने की संभावना है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2025, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: लॉन्च से पहले Vivo X200T के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानिए यहां

Vivo भारत में Vivo X200 Series को लॉन्च कर चुका है। इस सीरीज में Vivo X200 और Vivo X200 Pro 5G आते हैं। अब खबर है कि कंपनी इस लाइनअप का विस्तार कर नया फोन जोड़ने की योजना बना रही है। यह Vivo X200T हो सकता है। इस अपकमिंग फोन में AMOLED डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही, हैंडसेट में 16 जीबी रैम और 50एमपी कैमरा मिलने की संभावना है। news और पढें: Vivo X200T की भारतीय कीमत और लॉन्च टाइमलाइन लीक, फीचर्स भी आ चुके हैं सामने

Vivo X200T

टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो वीवो Vivo X200T को भारतीय बाजार में ला सकता है। यह डिवाइस Vivo X200 FE के समान होगा। हालांकि, फोन में छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसे दिसंबर के अंत में पेश किया जा सकता है। इसके आने से Xiaomi और OPPO जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: Vivo X200T भारत में जनवरी 2026 में दे सकता है दस्तक! चिप और प्रोसेसर हुए लीक

अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 200टी का मॉडल नंबर V2561 है। इसे वीवो एक्स 200 सीरीज में जोड़ा जाएगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक एक्स 200 टी की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo X200 FE की डिटेल

वीवो एक्स 200 एफई की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस फोन में 6.31 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलती है। इसके साथ 16GB रैम और 512 जीबी ऑन-बॉर्ड स्टोरेज दी गई है।

इस स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए Zeiss का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50एमपी का प्राइमरी शूटर, दूसरा 8एमपी का सेंसर और तीसरा 50एमपी का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

बैटरी

वीवो एक्स 200 एफई में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है। इसे IP68+IP69 की रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।