comscore

Vivo X200 Ultra और X200S अप्रैल में होंगे लॉन्च! खास फीचर्स लीक

Vivo X200 Ultra और Vivo X200S स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल सामने आ गई है। स्मार्टफोन्स को कई खास फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 18, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Ultra और X200S पिछले काफी समय से चर्चा में बमे हुए हैं। Vivo X200 Series के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X200 5G और Vivo X200 Pro 5G पहले से ही बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo X200 Ultra और Vivo X200S Launch

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 Ultra और Vivo X200S स्मार्टफोन्स को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। फोन्स को अप्रैल के मध्य में पेश किए जाने की उम्मीद है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

इसके अलावा, लीक रिपोर्ट में फोन के खास फीचर्स के बारे में बताया है। रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में 35mm का मेन कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। बता दें कि Vivo X200 और Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन अक्टबूर, 2024 में चीन में लॉन्च किए गए थे।

स्मार्टफोन्स में मिलेंगे ये फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस चिपसेट के साथ आने वाला डिवाइस इस सीरीज का पहला हैंडसेट होगा। X200 और X200 Pro स्मार्टफोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। वहीं, अगले Vivo X200S की बात करें को वीवो के इस फोन में नया Dimensity 9400 Plus चिपसेट मिलने की उम्मीद है। अप्रैल में होने वाले इवेंट में कंपनी Vivo X200 Pro Mini का नया पर्पल कलर भी ला सकती है। अभी स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में इतनी ही जानकारी है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स आदि के बारे में डिटेल शेयर कर सकती है।