04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X100 और Vivo X100 Pro फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X100 Series launch: वीवो कंपनी ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Nov 13, 2023, 07:26 PM IST

Vivo X100 Series launch

Story Highlights

  • Vivo X100 सीरीज में दो फोन हुए हैं लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं Vivo X100 और Vivo X100 Pro फोन
  • Vivo Watch 3 को भी किया लॉन्च

Vivo X100 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro मॉडल्स शामिल हैं। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Vivo Watch 3 भी लॉन्च की है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे फीचर्स से लैस हैं। इन फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, दोनों ही फोन 50MP कैमरा से लैस हैं। इन दोनो फोन में कंपनी ने अलग-अलग बैटरी फीचर दिए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल।

Vivo X100 and X100 Pro specifications

जैसे कि हमने बताया Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स से लैस है। दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही में इन डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 3000 nits की है। स्टैंडर्ड वर्जन में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल कर्व्ड एज के साथ आता है। इसके अलावा, दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। इसमें एक 64MP का पेरिस्कोप सेंसर भी मौजूद है, जिसमें 3X और 100X डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलता है। प्रो मॉडल में 50MP पेरिस्कोप लेंस मौजूद है। फोन के कैमरे ZEISS सर्टिफाइड हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Vivo X100 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

Vivo X100 and X100 Pro pricing

कंपनी ने Vivo X100 सीरीज को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। Vivo X100 की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,383 रुपये) से शुरू होती है, वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,980 रुपये) से शुरू होती है। दोनों ही फोन में चार कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जो हैं- Star Trail Blue, Sunset Orange, White Moonlight और Cheyne Black।

Vivo Watch 3

TRENDING NOW

कंपनी ने Vivo Watch 3 को भी लॉन्च किया है। इस वॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 466*466 पिक्सल है। वॉच में 485mAh की बैटरी दी गई है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language