Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 19, 2023, 10:23 AM (IST)
Vivo 100 Series भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। चीन में वीवो इस सीरीज को पेश कर चुकी है। इसके तहत दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लाए गए हैं। चीन के बाद अब स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतरने वाले हैं। वीवो ने सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। हाल में कंपनी ने टीजर जारी कर सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म की। अब लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर कंपनी ने एक और टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें Vivo X100 Series की जल्द लॉन्चिंग के बार में बताया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 16GB RAM, 5400mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाली Vivo X100 Series पर 7000 तक की छूट, जानें ऑफर
Vivo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर Vivo X100 Series की जानकारी दी गई है। ट्वीट के साथ एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। इसमें फोन की झलक देखने को मिल रही है। साथ ही, वीडियो के अंत में Vivo X100 Coming Soon लिखा दिख रहा है। इसका मतलब है कि वीवो इस सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए एक माइक्रो वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है। और पढें: Vivo X100 Series भारत में हुई लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस, जानिए कीमत
लीक रिपोर्ट की मानें तो भारत में Vivo X100 Series को जनवरी, 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। आगे आने वाले समय में कंपनी लॉन्च डेट अनाउंस करेगी।
Co-engineered with ZEISS, the vivo X100 Series embarks on a journey to redefine the limits of smartphone photography like never before.
Watch this space to know more.https://t.co/bQ4Igf4CWa#vivoX100Series #XtremeImagination #NextLevelOfImaging pic.twitter.com/1f0QPXR6VT
— vivo India (@Vivo_India) December 18, 2023
फीचर्स की बात करें तो जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं कि सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस कारण इसके सभी स्पेसिफिकेशन पता हैं। हालांकि, भारतीय वेरिएंट को कुछ अलग फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
लॉन्चिंग से पहले ही यह कन्फर्म हो गया है कि Vivo X100 और Vivo X100 Pro को भारत में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, इन दोनों स्मार्टफोन्स में Zeiss ब्रांड के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, फोन्स V3 imaging चिप और 8T LTPO डिस्प्ले के साथ आएंगे।
अन्य फीचर्स की बात करें तो चीनी वेरिएंट्स Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर रन करते हैं। इनमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोम्स 50MP के मेन कैमरे के साथ आते हैं। Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, प्रो वेरिएंट 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5400mAh बैटरी से लैस है। भारत में भी सीरीज को लगभग इन्ही फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। सटीक जानकारी तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।