Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2025, 10:51 AM (IST)
Vivo ने अपने नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold5 की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसके साथ लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। यह कंपनी का हल्का और मजबूत फोल्डेबल फोन है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Zeiss का कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में LTPO स्क्रीन और दमदार बैटरी मिल सकती है। और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स
वीवो के अनुसार, Vivo X Fold5 फोल्डेबल स्मार्टफोन को 25 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह काफी मजबूत और हल्का डिवाइस होने वाला है। इसके आने से ग्लोबल बाजार में Samsung को कड़ी चुनौती मिलेगी। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer
टीजर को देखें, तो अपकमिंग Vivo X Fold5 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ZEISS का 50 मेगापिक्सल वाला ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मौजूद हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग फोल्डेबल फोन को ग्रीन, ब्लैक और Titanium कलर में पेश किया जा सकता है। इस हैंडसेट के अंदर और बाहर LTPO स्क्रीन दी जाने की संभावना है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको IPX8, IPX9 और IP5X की रेटिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि फोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा।
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक Vivo X Fold5 की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोल्डेबल फोन का प्राइस 1 से 1.50 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है।
वीवो ने हाल ही में Vivo T4 Ultra 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300+ 5G चिप मिलती है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि प्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं डिवाइस में 5500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।