17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X Fold 5 के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Vivo X Fold 5 के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 09, 2025, 11:09 AM IST

Vivo X Fold3 Pro 5G (3)

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबरें आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के खास फीचर्स जैसे डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी डिटेल लीक हो गई है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। फोन के फीचर्स इससे पहले ही सामने आ गए हैं। फोन के नाम को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं। बता दें कि 4 नंबर को अक्सर कुछ एशियाई संस्कृतियों में अशुभ माना जाता है। इस कारण कहा जा रहा है कि कंपनी Vivo X Fold 4 की जगह Vivo X Fold 5 फोन लाएगी। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Vivo X Fold 5 Specs (Expected)

Xpertpick की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच का AMOLED इनंर डिस्प्ले मिलेगा। इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz और 2K रेजलूशन होगा।

स्मार्टफोन में मिलेगा डुअल सेल्फी कैमरा!

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ऑटो फोकस के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 3x ऑप्टिकल जूम वाला Sony IMX882 सेंसर भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल 32MP कैमरा मिलेंगे। इनमें से एक आउट डिस्प्ले और एक इनर डिस्प्ले पर दिया जाएगा।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि यही चिपसेट X Fold 3 pro में मिलता है। स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

सबसे बड़े बैटरी पैक वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन

इसके अलावा, रिपोर्ट की मानें तो फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। इसका मतलब है कि इतने बड़े बैटरी पैक वाला यह पहला फोल्डेबल फोन होगा। हैंडसेट अनफोल्ड होने पर 4.3mm मोटा होगा। इसमें 90W वायर्ड और 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोल्डेबल स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अलर्ट स्लाइड जैसे बटन मिलेंगे।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी फोल्डेबल सीरीज में एक प्रो वेरिएंट भी लेकर आती है। हालांकि, रिपोर्ट् के मुताबिक, इस बार कंपनी प्रो वेरिएंट नहीं लाएगी। फिलहाल, वीवो ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language