Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 06, 2024, 12:41 PM (IST)
Vivo X Fold 3 Pro 5G लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोल्डेबल फोन में कई AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। यह भारत का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन 11.2mm मोटा है। यह मोटाई फोन को फोल्ड करने के बाद मिलेगा। अनफोल्ड करने पर फोन 5.2mm मोटा होगा, जो कि काफी कम है। सिर्फ मोटोई ही नहीं, बल्कि वजन के मामले में भी यह अन्य फोल्डेबल फोन से अलग है। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
यह भारत का सबसे हल्का फोल्डेबल फोन है। इसका वजन 236 ग्राम है। इतना ही नहीं, यह अभी तक का भारत का सबसे बड़ा बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जाने के नीचे पढ़ें। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Vivo X Fold 3 Pro 5G स्मार्टफोन को Celestial Black कलर में लाया गया है। इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। फोन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ऑफलाइन स्टोर के लिए है।
ऑनलाइन खरीदने पर HDFC और SBI के कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। इसकी सेल 13 जून से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है। यह 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला फोल्डेबल फोन है।
फोल्डेबल फोन में 8.03 इंच का मेन AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2480×2200 है। फोन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.53 इंच का दूसरा डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 16GB तक RAM के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें V3 Imaging चिप भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में dual 5G support, Bluetooth v5.3, WiFi-7, dual-SIM 5G capability, IR Blaster और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर रन करता है। इसे IPX8 रेटिंग मिली है। यह Armor Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें AI स्क्रीन ट्रांसलेशन फीचर मिल रहा है।