Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 31, 2023, 11:13 AM (IST)
Vivo X Fold 2 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले ही इस हैंडसेट का अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आ गया है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट आदि को दिखाया गया है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का भी संकेत मिला है। यह वीडियो चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में हैंडसेट को सभी एंगल से दिखाने की कोशिश की है।
Vivo के इस स्मार्टफोन के स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं, जिसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है। बैक पैनल पर लेदर फिनिश और ग्लॉसी का भी इस्तेमाल किया गया है।
वीवो के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर तीन कैमरा दिए जाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर डिस्प्ले में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस के साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर की का इस्तेमाल किया है। ऊपर की तरफ दिए गए एजेस में माइक्रोफोन, स्पीकर और कुछ पोर्ट मिलेंगे।
वीवो के इस हैंडसेट में बायोमैट्रिक लॉकिंग सिस्टम के लिए अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। यह स्कैनर इनर और आउटर डिस्प्ले पर मौजूद होगा। इससे पहले कंपनी Vivo X Fold और Vivo X Fold+ को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। उनका वजन 311 ग्राम है। अपकमिंग फोल्ड फोन का साइज भी पुराने फोल्ड के समान हो सकता है।
इसका फोल्ड सिस्टम सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह काम करता है। इसमें अंदर की तरफ एक बड़ा स्क्रीन और बाहर की तरफ एक मीडिया डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही स्क्रीन काम करती हैं और स्मार्टफोन को अनफोल्ड किए बगैर भी उसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।