Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 04:00 PM (IST)
Vivo V60e 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक होने लगी है। जैसे कि नाम से समझा जा सकता है कि यह Vivo V50e 5G का ही अपग्रेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसमें फोन का डिजाइन व कलर वेरिएंट देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन की कीमत और फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Vivo V40e की कीमत 2000 रुपये हुई कम, न चूकें फाडू Offer
91Mobiles Hindi ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Vivo V60e 5G से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। इसमें फोन के रेंडर्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी दी गई है। लीक के मुताबिक, वीवो वी60ई फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी 28,999 रुपये की कीमत में लॉन्च करेगी। इस अलावा, फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज इसका टॉप मॉडल होग, जिसकी कीमत 31,999 रुपये होगी। लीक रेंडर्स में यह फोन Elite Purple और Noble Gold कलर ऑप्शन में देखा गया है। और पढें: Vivo Y31 5G और Vivo Y31 Pro 5G फोन 50MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 14,999 से शुरू
फीचर्स की बात करे, तो Vivo V60e 5G फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 + IP69 रेटिंग मिल सकती है। साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में Diamond Shield Glass मिल सकता है। वीवो के इस फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
कंपनी इस फोन में 3 एंड्रॉइड अपडेट्स प्रोवाइड कर सकती है। इसके अलावा, सिक्योरिटी पैच अपडेट्स 5 साल तक के हो सकते हैं। इसमें NFC कनेक्टिविटी व IR Blaster दिया जा सकता है।
Vivo V60e 5G के डिजाइन की बात करें, तो इस फोन में Vivo V60e जैसा डिजाइन मिल सकता है। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा मॉड्यूल के बाहर LED फ्लैश को जगह दी गई है। इसके अलावा, फोन के बैक बॉटम में Vivo की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।