
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2025, 05:00 PM (IST)
Vivo V60 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह वीवो वी60 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज में Vivo V60 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6500mAh की है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन Flipkart सेल में हुआ सस्ता, 1339 महीने पर होगा आपका
-6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और पढें: 200MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 16GB RAM वाले Vivo X200 Pro 5G की कीमत हुई धड़ाम, 7000 का Discount
-MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर
-12GB तक RAM व 12GB RAM
-50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा
-6500mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Vivo V60 Lite 5G फोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 2392 x 1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलाव, फोन MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB तक RAM व 12GB RAM वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 256GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया या है। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसे साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है।
Vivo V60 Lite 5G की कीमत की बात करें, तो फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज को NTD 13,990 (~$460) में लाय गया है। इस फोन में Vitality Pink, Titanium Mist Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।