comscore

Vivo V60 5G की कीमत हुई लीक, अगले हफ्ते दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Vivo V60 5G अगले सप्ताह भारतीय बाजार में आने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस की कीमत सामने आ चुकी है। इससे पहले फोन के फीचर्स लीक हुए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 08, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo की V-सीरीज में अगले हफ्ते की 12 तारीख को नया स्मार्टफोन Vivo V60 जुड़ने वाला है। इस डिवाइस को सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया जा चुका है। इसकी माइक्रो-साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इसके संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब अपकमिंग फोन की कीमत भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं… news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

इतनी हो सकती है कीमत

स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Vivo V60 5G की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन टिप्स्टर @yabhishekhd का दावा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 37,000 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसे गोल्डन और ब्लू कलर में उतारा जाएगा। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

संभावित फीचर्स

पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो वीवो वी60 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि आने वाले दिनों में इसे Android 16 का भी अपडेट मिलेगा।

अब फ्रंट की बात करें, तो वीवो के इस मोबाइल फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पुराने वी सीरीज के फोन्स की झलक देखने को मिल सकती है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाने की संभावना भी है।

कैमरा

फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए वीवो वी60 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला लेंस, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और अन्य डिटेल

इस 5जी अपकमिंग स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।