
Vivo V50e स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह Vivo V50 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तहत पहला फोन Vivo V50 लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी मार्केट में नया Vivo V50e लेकर आ रही है। फोन की लॉन्चिंग पहले ही टीज की जा चुकी है। वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फोन अल्ट्रा-स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि काफी पतला होने वाला है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo India के ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Vivo V50e फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे भारत मे लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart के जरिए शुरू होगी।
The new vivo V50e, the epitome of luxury, launches on 10th April. Stay tuned for more details.
Know more https://t.co/TfvlN6i0cs#vivoV50e #PortraitSoPro pic.twitter.com/MVjJkki2DO
— vivo India (@Vivo_India) April 2, 2025
फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। ये फोन दो कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा, जिसमें Sapphire Blue और Pearl White ऑप्शन शामिल होंगे। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन 7.3mm पतला होने वाला है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलेगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इस फोन के साथ अंडर-वॉटर फोटोग्राफी का सपोर्ट भी मिलेगा।
लीक की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। साथ ही इसमें 4500 nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM व 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5600mAh की हो सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language