comscore

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 10, 2025, 12:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। Vivo V50 स्मार्टफोन पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। सीरीज के एक और नए फोन ने मार्केट में एंट्री ले ली है। इस स्मार्टफोन में ऑटो फोकस के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन जंबो बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo V50e 5G Price in India

Vivo V50e 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Sapphire Blue और Pearl White शामिल हैं। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 28,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 30,999 रुपये में लाया गया है। इनके प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। फोन की सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

फोन के साथ Vivo TWS 3e को मात्र 1499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 10 प्रतिशत का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में राउंड ऐज दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।  इस स्मार्टफोन के बैक साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में वॉटर और डस्ट के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। फोन .0739 अल्ट्रा सिल्म है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है।

इसके अलावा, वीवो के इस नए फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 5600mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को 10 मिनट चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक का टॉक टाइम ऑफर करती है। फोन के साथ चार साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।