comscore

Vivo V50 Pro फोन जल्द होगा मार्केट में लॉन्च! गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

Vivo V50 Pro फोन Vivo V50 सीरीज का लेटेस्ड एडिशन होने वाला है। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स अब ऑनलाइन लीक होने लगी है। यहां जाने सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 Pro स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। यह Vivo V50 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V50 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब नया प्रो मॉडल मार्केट में लाने की तैयारी की जा रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक्स सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें स्पेक्स

Alleged Vivo V50 Pro spotted on Geekbench

Gizmochina की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo का नया फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई है। माना जा रहा है कि यह फोन Vivo V50 Pro होगा। रिपोर्ट की मानें, तो फोन मॉडल नंबर V2504 के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के मदरबोर्ड पर MediaTek’s MT6989 मेंशन है। माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Dimensity 9300 या फिर D9300+ चिपसेट से लैस है। news और पढें: Vivo X200T की भारतीय कीमत और लॉन्च टाइमलाइन लीक, फीचर्स भी आ चुके हैं सामने

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 8GB RAM मिल सकती है। साथ ही फोन Android 15 पर काम कर सकता है। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल-कोर स्कोर 1178 प्वाइंट्स है, वहीं मल्टी-कोर स्कोर 4089 प्वाइंट्स है। news और पढें: Vivo X200 FE की कीमत में आई 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट, किफायती दाम में मिलेंगे 6500mAh बैटरी जैसे जोरदार फीचर्स

Vivo V50 Specifications

Vivo V50 सीरीज के तहत कंपनी ने अभी सिर्फ Vivo V50 स्मार्टफोन को ही लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, बैंक कार्ड डिस्काउंट के साथ फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।