comscore

Vivo V50 Elite Edition फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, वीडियो में देखें पहली झलक

Vivo V50 Elite Edition की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए फोन की झलक व लॉन्च डेट रिवील की है।

Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 सीरीज के तहत जल्द ही नया फोन दस्तक देने वाला है। यह फोन Vivo V50 Elite Edition India होगा। कंपनी ने आज फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी इस सीरीज के तहत पहले ही दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। ये फोन Vivo V50 और Vivo V50e हैं। यह पहली बार है कि कंपनी V सीरीज के तहत Elite Edition नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैंफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo India ने अपने X हैंडल के जरिए Vivo V50 Elite Edition फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 15 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। डेट कंफर्म करते हुए कंपनी ने फोन का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में Vivo V50 Elite Edition India बॉक्स की झलक और लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स


टीजर में दिखी फोन की झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Elite Edition वाले इस स्मार्टफोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Vivo V50 सीरीज के बाकी दो फोन में कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इसके अलावा, फोन में Zeiss ब्रांडेड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, फिलहाल कंपनी ने फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी रिवील नही की है।

Vivo V50 specifications

यदि Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स Vivo V50 के समान होते हैं। तो यह फोन 6.77 इंच FHD+ curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का ही वाइड एंगल कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।