comscore

Vivo V30 सीरीज की कीमत हुई लीक, 7 मार्च को लॉन्च होंगे दो फोन

Vivo V30 सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Vivo V30 और Vivo V30 Pro फोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन दोनों ही फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यहां जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2024, 11:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V30 सीरीज 7 मार्च को होगी भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल होंगे दो फोन
  • फोन की कीमत हुई ऑनलाइन लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V30 सीरीज भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। कीमत के साथ फोन के कॉन्फिग्रेशन की जानकारी सामने आ गई है। फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक देंगे, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, बेस मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 दिया जाएगा। news और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Vivo V30 series Price Leak in India

टिप्सटर Abhishek Yadav ने Vivo V30 सीरीज की कीमत 7 मार्च लॉन्च से पहले लीक कर दी है। टिप्सटर ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए फोन की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, वीवो वी30 फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये होगी। वहीं, प्रो वेरिएंट 41,999 रुपये का होगा। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB RAM और 6510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features


एक अन्य ट्वीट में Vivo V30 के सभी वेरिएंट्स की कीमत लीक की गई है। इसके 8GB RAM और 128GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये होगी। इसका 256GB मॉडस 35,999 रुपये का होगा। 12GB RAM और 256GB मॉडल 37,999 रुपये का होगा।

Vivo V30 specifications

ये दोनों ही फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो Vivo V30 फोन में 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ फोन में 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन Android 14 बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए भी 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V30 Pro specifications

Vivo V30 Pro फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए भी 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।