
Vivo V29e स्मार्टफोन के खास फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डिटेल को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि स्मार्टफोन अगले महीने मार्केट में एंट्री ले सकता है। साथ ही, फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की डिटेल भी सामने आई है। स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन को भी टिप किया गया है। इतना ही नहीं, वीवो के इस अपकमिंग फोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल भी लीक हो गई है। स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Paras Guglani (Twitter @passionategeekz) का कहना है कि Vivo V29e में Dimensity 7000 Series SoC मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही, स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन के बैस साइड में 64MP का कैमरा मिल सकता है। कंपनी इस हैंडसेट को Gold, Blue और Black कलर ऑप्शन में लाया जा सकती है।
Vivo ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई घाषणा नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo V27e को साल की शुरुआत में मलेशिया में लॉन्च किया था। इसमें 6.62 इंच का 6.62 इंच का Full Hd+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल 2400 × 1080 रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला वाला डिस्प्ले मिलता है।
इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G99 SoC के साथ 8GB RAM दी गई है। यह Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। फोन में 64MP का मेन और 2MP का दूसरा सेंसर मिलता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह 66W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। स्मार्टफोन को कंपनी ने Glory Black और Lavender Purple कलर ऑप्शन में आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language