04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V29 Series की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगी भारत में एंट्री

Vivo V29 Series की लॉन्च डेट आ गई है। सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लाएगी। इसके प्रो मॉडल में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन्स के कई स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 26, 2023, 11:49 AM IST

vivo v29

Story Highlights

  • Vivo V29 Series अक्टूबर के अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे।
  • इस सीरीज के तहत कंपीन दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • फोन्स को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।

Vivo V29 Series की लॉन्च डेट आ गई है। सीरीज अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च की जाएगी। इसके तहत कंपनी Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन्स को पहले ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन्स के सभी खास फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में भी सीरीज के कई स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Vivo V29 Series Launch Date

Vivo India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि Vivo V29 Series को 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। सेल डेट तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।

फोन्स में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन्स को 3D पार्टिकल डिजाइन के साथ लाया जाएगा। फोन 7.46 मोटा होगा। इसका वजन 186 ग्राम है। स्मार्टफोन्स तीन कलर ऑप्शन Himalayan Blue, Majestic Red, और Space Black में आएंगे।

फोन्स में फोटोग्राफी के लिए Vivo V29 Pro में Sony IMX663 सेंसर मिल सकता है। फोन 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP के मेन सेंसर के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑरा लाइट के साथ नाइट पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

TRENDING NOW

Vivo V29 फोन में 50MP ISOCELL GN5 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। हालांकि, सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। बता दें कि Vivo V29 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब यह भारत में एंट्री के लिए तैयार है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language