22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V29 Pro फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च! सभी फीचर्स हुए लीक

रिपोर्ट में Vivo V29 Pro स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन लीक किए गए हैं, जिसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर व कैमरा आदि की डिटेल्स शामिल है।

Published By: Manisha

Published: Apr 14, 2023, 04:06 PM IST

Vivo V29 Pro

Story Highlights

  • Vivo V29 Pro में मिल सकता है 64MP मेन बैक कैमरा
  • MediaTek Dimensity 8000 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा फोन
  • फोन के साथ मिल सकता है 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Vivo कंपनी ने पिछले महीने भारत में Vivo V27 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी इसके सक्सेसर को लाने की तैयारी में लग चुकी है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी वीवो वी27 सीरीज के बाद सीधे Vivo V29 सीरीज लेकर आने वाली है। लीक में Vivo V29 Pro मॉडल के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील हुई हैं। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जनरेशन वीवो वी29 प्रो फोन भी पिछले वर्जन की तरह कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ दस्तक देगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी लेटेस्ट डिटेल्स।

91mobiles Hindi की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Paras Guglani के कॉलेब्रेशन में Vivo V29 Pro स्मार्टफोन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की गई है, जिसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर व कैमरा आदि की डिटेल्स शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

Vivo V29 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन

-6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 8000 सीरीज प्रोसेसर
-12GB RAM
-256GB स्टोरेज
-Android 13
-64MP कैमरा
-50MP सेल्फी कैमरा

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी29 सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च की जाने वाली है। वहीं, वीवो वी29 प्रो स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2251 होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, वहीं बैक में कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8000 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 50MP कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 3 कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Vivo

Select Language