Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2023, 12:18 PM (IST)
Vivo V29 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया गया है। इन दोनों डिवाइस का डिजाइन शानदार है। इनमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो वीवो वी 29 और वीवो वी 29 प्रो एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करते हैं। इन दोनों मोबाइल फोन्स में 50MP का रियर और सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों 5G डिवाइस फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी से लैस हैं। Vivo के इन लेटेस्ट हैंडसेट्स का मुकाबला भारतीय बाजार में ओप्पो, रियलमी और सैमसंग जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन्स से होगा। और पढें: हो जाएं तैयार- अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स
वीवो वी29 स्मार्टफोन 6.78 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का बोकेह सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। और पढें: Vivo V29 Series की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगी भारत में एंट्री
वीवो वी 29 4,600mAH की बैटरी से लैस है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो वी 29 प्रो में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
इसमें शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का पोट्रेट और 8MP का वाइड-एंगल लेंस है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो वी29 प्रो में 4600mAh की बैटरी मौजूद है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई से लेकर ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक दिया गया है।
लाइनअप के बेस मॉडल यानी Vivo V29 की बात करें, तो इसे 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमतें क्रमश: 32,999 रुपये और 36,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसका टॉप मॉडल यानी Vivo V29 Pro का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
वीवो वी29 की सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि वीवो वी 29 प्रो को 10 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।