comscore

Vivo T4 Ultra 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo T4 Ultra 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 50MP Sony कैमरा, 5500mAh बैटरी व MediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर से लैस है। जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2025, 12:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4 Ultra 5G फोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम डिवाइस है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo T4 Ultra 5G Price in India

कंपनी ने Vivo T4 Ultra 5G फोन को 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट का है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, टॉप 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। फोन की सेल 18 जून से दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होने जा रही है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo T4 Ultra 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 Ultra 5G फोन में 6.67 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन के डिस्प्ले में 5000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX921 का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। वहीं, तीसरा सेंसर 8MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5500mAh की है। फोन में Smart AI टूल्स की सुविधा मिलती है, जिसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Call Translation, Circle to Search, AI Erase 2.0, AI Magic Move, and AI Network Enhancement जैसे टूल्स शामिल हैं।