
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 26, 2025, 01:03 PM (IST)
Vivo T4 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और ZEISS कैमरे वाले Vivo X100 Pro 5G पर सीधे 38000 रुपये का Discount, DSLR जैसी मिलेगी फोटो क्वालिटी
कंपनी ने Vivo T4 Pro स्मार्टफोन को 27,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस दाम में फोन का 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। फोन की सेल 29 अगस्त से Flipkart व Vivo की साइट पर शुरू होगी। साथ ही फोन में Nitro Blue और Blaze Gold दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। और पढें: 512GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2500 रुपये सस्ता, यहां मिल रही Diwali डील
फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 Pro फोन में 6.77 इंच का FHD+ quad curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 8GB व 12GB RAM के ऑप्शन दिए हैं। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB व 256GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।