
Vivo T4 Lite 5G Vs Oppo K13x 5G: Vivo T4 Lite 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसके बजट सेगमेंट में आने से कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। इसका सीधा मुकाबला OPPO के OPPO K13x 5G फोन से है। इस डिवाइस को भी इस ही महीने लॉन्च किया गया है। दोनों में डिसेंट फीचर मिलते हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हमने यहां फीचर्स के मामले में दोनों की तुलना की है, जिससे पता चल जाएगा कि कौन-सा फोन ‘Value For Money’ है।
Vivo T4 Lite और Oppo K13x दोनों ही Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। टी4 लाइट में Funtouch OS 15 मिलता है, जबकि ओप्पो के13एक्स फोन में ColorOS 15 दिया गया है। इन दोनों का इंटरफेस सरल है। हालांकि, कलर ओएस 15 में अधिक फीचर मिलते हैं।
वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 1000 निट्स है। ओप्पो के मोबाइल फोन में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे टी4 लाइट के मुकाबले ज्यादा स्मूथ टच व स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
OPPO K13x के रियर में 50MP का वाइड एंगल और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलता है। वीवो के टी4 लाइट में 50MP का AI और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है। हालांकि, ओप्पो का फोन सेल्फी कैमरे के मामले में आगे है। इसमें 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि टी4 लाइट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओप्पो और वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है। रैम और स्टोरेज की बात करें, तो वीवो टी4 लाइट में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। वहीं, OPPO K13x में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।
Vivo T4 Lite और Oppo K13x में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों को फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है, लेकिन ओप्पो के स्मार्टफोन ने फास्ट चार्जिंग के मामले में बढत बना ली है। इस स्मार्टफोन 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है, जबकि वीवो टी4 लाइट में केवल 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
फर्स्ट सेल – इस डिवाइस की सेल 2 जुलाई 2025 से Flipkart पर शुरू होगी।
सेल – इस स्मार्टफोन की सेल 27 जून से Flipkart पर लाइव होगी।
वीवो टी4 लाइट और ओप्पो के13एक्स के ज्यादातर फीचर्स एक समान हैं। हालांकि, सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग के मामले में ओप्पो का फोन वीवो से आगे है। अगर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है, तो आप के13एक्स को चुन सकते हैं। यदि नॉर्मल यूसेज के लिए फोन लेना चाहते हैं, तो आप वीवो टी4 लाइट के साथ जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language