Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2025, 10:33 AM (IST)
और पढें: Vivo V70 FE जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च! Geekbench पर हुआ स्पॉट
Vivo ने लंबे समय से खबरों में बनी Vivo S50 Series को टीज करना शुरू कर दिया है। इस लाइनअप को S30 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर ग्लोबल बाजार में लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच कंपनी ने सीरीज में आने वाले प्रो मॉडल यानी Vivo S50 Pro Mini का अहम फीचर रिवील कर दिया है। और पढें: Vivo के 7300mAh बैटरी वाले फोन पर 2500 की छूट, खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी
वीवो के अनुसार, Vivo S50 Pro Mini फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस चिपसेट को AnTuTu पर 3 मिलियन प्वाइंट मिले हैं, जो अन्य मिड-रेज फ्लैगशिप फोन को मिलने वाले प्वाइंट्स से कही ज्यादा है।
कंपनी ने आगे बताया कि इस स्मार्टफोन में LPDDR5X RAM और UFS4.1 स्टोरेज दी जाएगी। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए सेकेंड जनरेशन वाला 3डी-फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया जाएगा।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस हैंडसेट को IP69 की रेटिंग दी जाएगी। बेहतर फंक्शनिंग के लिए Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, फोटो क्लिक करने के लिए 50एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी की बात करें, तो अपकमिंग हैंडसेट में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7300एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अभी तक वीवो एस 50 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन टीज कर लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीरीज को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है, जहां इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO और Samsung जैसी कंपनियों से होगा।