comscore

Vivo S30 सीरीज से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Vivo S30 सीरीज में आने वाले Vivo S30 और Vivo S30 Pro mini की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इन दोनों में लेटेस्ट प्रोसेसर से लेकर पावरफुल बैटरी तक देखने को मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2025, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo S30 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन्स Vivo S30 और Vivo S30 Pro mini को अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। इन दोनों मोबाइल फोन में Android 15 पर काम करने वाला फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इनमें OLED डिस्प्ले और 6500mAh तक की बड़ी बैटरी मिल सकती है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Vivo T4 Lite केवल 509 रुपये महीने पर, यहां करें Order

Vivo S30 and Vivo S30 Pro mini Launch Date

वीवो एस30 और एस30 प्रो फोन को 29 मई 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा, जहां इनका मुकाबला ओप्पो, रियलमी, वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के हैंडसेट से होगा। इन फोन के अलावा वीवो पैड 5 (Vivo Pad5) और वीवो टीडब्ल्यूएस एयर 3 (Vivo TWS Air 3) से भी पर्दा उठाया जाएगा। news और पढें: 50MP Selfie कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo V50 1412 रुपये पर मंथ में होगा आपका, Croma का बंपर ऑफर

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट्स और लीक्स में बताया गया कि वीवो एस 30 सीरीज के वीवो एस30 प्रो मिनी में 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि एस 30 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन दोनों फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। दोनों में बेहतर वर्किंग के लिए 6500 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है।

वीवो एस 30 प्रो मिनी में MediaTek Dimensity 9400e चिप और वीवो एस 30 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

वीवो ने अभी तक Vivo S30 सीरीज की कीमत के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज की कीमत 2,530 युआन यानी करीब 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है। यह लाइनअप कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V50 Elite Edition

बताते चलें कि वीवो ने पिछले हफ्ते वीवो वी50 के Vivo V50 Elite Edition को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो लिमिटेड एडिशन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP रियर व फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है।