
Vivo S30 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन्स Vivo S30 और Vivo S30 Pro mini को अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। इन दोनों मोबाइल फोन में Android 15 पर काम करने वाला फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इनमें OLED डिस्प्ले और 6500mAh तक की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
वीवो एस30 और एस30 प्रो फोन को 29 मई 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा, जहां इनका मुकाबला ओप्पो, रियलमी, वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के हैंडसेट से होगा। इन फोन के अलावा वीवो पैड 5 (Vivo Pad5) और वीवो टीडब्ल्यूएस एयर 3 (Vivo TWS Air 3) से भी पर्दा उठाया जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट्स और लीक्स में बताया गया कि वीवो एस 30 सीरीज के वीवो एस30 प्रो मिनी में 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि एस 30 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन दोनों फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। दोनों में बेहतर वर्किंग के लिए 6500 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है।
वीवो एस 30 प्रो मिनी में MediaTek Dimensity 9400e चिप और वीवो एस 30 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।
वीवो ने अभी तक Vivo S30 सीरीज की कीमत के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज की कीमत 2,530 युआन यानी करीब 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है। यह लाइनअप कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
बताते चलें कि वीवो ने पिछले हफ्ते वीवो वी50 के Vivo V50 Elite Edition को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो लिमिटेड एडिशन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP रियर व फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language