comscore
News

Vivo S17 स्मार्टफोन 3C पर हुआ लिस्ट, सामने आए खास स्पेसिफिकेशन

Vivo S17 स्मार्टफोन को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलेगी। डिवाइस 12GB RAM के साथ आ सकता है।

Highlights

  • Vivo S17 फोन को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लाया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा।
  • इसमें 4500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Vivo-S16-Series


Vivo S17 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबरें लगातार आ रही हैं। स्मार्टफोन 2023 की तीसरी तिमाही में चीन में लॉन्च किया जाना है। Vivo S Series में और भी कई स्मार्टफोन Vivo S17e और Vivo S17 Pro आएंगे। फोन्स को चीन के बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो भारतीय बाजार में यह सीरीज Vivo V29 नाम के साथ एंट्री लेगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल में Vivo S17 को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग फोन के मॉडल नंबर के साथ-साथ खास फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - Vivo के 6GB RAM वाले नए स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा डिस्काउंट

Vivo S17 इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, Vivo S17 फोन का मॉडल नंबर V2283A होगा। वहीं, China Compulsory Certificate (3C) पर लिस्ट फोन के चार्जर्स के मॉडल नंबर V8037L0A0-CN, V8037L0B0-CN और V8037L0D0-CN हैं। ये मॉडल नंबर 10W (5V/2A), 18W (9V/2A) और 80W (11V/7.3A) को दर्शाते हैं। इसका मतलब है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकता है। Also Read - अगले महीने लॉन्च होगा Vivo V29e स्मार्टफोन! लीक हुए सभी फीचर्स

अगर ऐसा हुआ को फोन में Vivo S16 की तुलना में बेहतर चार्जिंग फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि वीवो का S16 फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लिस्टिंग में इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई डिटेल नहीं दी गई है। Also Read - Vivo Y Series में ला रहा कई सस्ते स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले खास स्पेसिफिकेशन लीक

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

कई लीक रिपोर्ट्स से फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन में 1.5k OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

रैम और स्टोरेज ऑप्शन

उम्मीद है कि कंपनी इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

हैंडसेट Android 13 पर रन करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह 80W FlashCharge सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

फिलहाल, Vivo S17 के बारे में यही जानकारी है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल शेयर कर सकती है। हालांकि, सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। इसके लिए अभी थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

  • Published Date: May 12, 2023 10:24 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.