02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Spark Go 2024 फोन की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेगा Apple वाला यह खास फीचर

Tecno Spark Go 2024 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। वहीं, फोन की सेल Amazon India पर उपलब्ध होगी।

Published By: Manisha

Published: Nov 30, 2023, 06:40 PM IST

Tecno Spark Go 2024

Story Highlights

  • Tecno Spark Go 2024 फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • फोन 8000 रुपये से कम की कीमत में दे सकता है दस्तक
  • फोन में मिलेगा Apple वाला Dynamic island फीचर

Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह स्मार्टफोन भारत से पहले मलेशिया में लॉन्च हो चुका है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया था। साथ ही यह फोन Amazon India पर भी लिस्ट हो चुका है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने आई है। फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो का यह फोन Apple जैसे Dynamic island फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 90Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह octa-core T606 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB RAM मिल सकती है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।

Tecno Spark Go 2024 India launch date

कंपनी ने Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च होगा। वहीं, फोन की सेल Amazon India पर उपलब्ध होगी। अमेजन इंडिया पर यह फोन पहले ही लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स व कीमत से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। लिस्टिंग की बात करें, तो यह फोन 8000 रुपये से कम की कीमत में दस्तक देगा। बता दें, मलेशिया में यह फोन RM 399 ( लगभग 7,200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह दाम फोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है।

Tecno Spark Go 2024 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। फोन Android 13-बेस्ड HiOS 13 पर काम कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। चार्जिंग के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

खास फीचर की बात करें, तो टक्नो के इस फोन में Apple वाला Dynamic island फीचर दिया जाएगा। डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलेगा, जिसमें नोटिफिकेशन डिस्प्ले होंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language