
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2023, 01:08 PM (IST)
Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में Apple वाला Dynamic Port डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, फोन octa-core T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Summer Sale 2024 में गिरी स्मार्टफोन्स की कीमत, 7000 से कम में मिल रहे ये फोन
कंपनी ने Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन को 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन को आप महज 6,699 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की सेल Amazon India पर उपलब्ध होगी, जो कि 7 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। फोन में दो कलर ऑप्शन Gravity Black और Mystery White मिलते हैं। और पढें: 7,000 से कम में आ गया iPhone जैसा फोन, गजब हैं फीचर्स
-6.6 इंच का डिस्प्ले
-Unisoc T606 प्रोसेसर
-6GB RAM
-64GB स्टोरेज
-13MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Tecno Spark Go 2024 फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क गो 2023 में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ AI सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के फोन में 8MP कैमरा मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में Apple जैसे Dynamic Port डिजाइन दिया गया है। इस कटआउट में यूजर्स को फोन नोटिफिकेशन डिस्प्ले होंगी।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB-Type C पोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Android 13 Go Edition पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ऑडियो के लिए कंपनी ने फोन में DTS टेक्नोलॉजी सोपर्ट वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया है।