Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 29, 2024, 10:05 AM (IST)
Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गाय है। इसे कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा है। इसकी सेल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। वेबसाइट पर इसका पेज भी लाइव है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर मिल रहा है। फोन AI एक्टिव नॉयस केंसिलेशन फीचर के साथ आता है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल Amazon पर 3 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे तीन कलर में लाया गया है, जिसमें Lime Green, Glittery White और Startrail Black शामिल है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
Smooth, Spark bhai, smooth 😎
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Bad apple ko kar do pare. Aur #SparkGo1 ko laga lo gale.
Kyunki yahi hai #MobileNo1. Sale shuru 3rd September se 🤩
Know More 👉🏻 https://t.co/q5nxe0SdHb#TECNOMobile pic.twitter.com/o4eCSqpehm
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) August 28, 2024
इस फोन को हाल में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच का IPS LCD HD+ स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह इस रिफ्रेश रेट वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। फोन में क्लियर ऑडियो के लिए AI एक्टिव नॉइस केंसिलेशन, डुअल स्पीकर और इंफ्रारेड सेंसर मिलता है।
फोन के सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिल रहा है। फोन में 4GB RAM मिलती है। हालांकि, वर्चुअल रैम के सपोर्ट से इसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।
इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। अभी फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।