03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 1, कीमत 7500 से कम

Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोम कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ आया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसकी सेल सितंबर में शुरू है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 29, 2024, 10:05 AM IST

Tecno Spark Go 1

Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गाय है। इसे कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा है। इसकी सेल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। वेबसाइट पर इसका पेज भी लाइव है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर मिल रहा है। फोन AI एक्टिव नॉयस केंसिलेशन फीचर के साथ आता है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Tecno Spark Go 1 Price in India

Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल Amazon पर 3 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे तीन कलर में लाया गया है, जिसमें Lime Green, Glittery White और Startrail Black शामिल है।

Tecni Spark Go 1 Specs

इस फोन को हाल में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच का IPS LCD HD+ स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह इस रिफ्रेश रेट वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। फोन में क्लियर ऑडियो के लिए AI एक्टिव नॉइस केंसिलेशन, डुअल स्पीकर और इंफ्रारेड सेंसर मिलता है।

फोन के सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिल रहा है। फोन में 4GB RAM मिलती है। हालांकि, वर्चुअल रैम के सपोर्ट से इसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।

TRENDING NOW

इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। अभी फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language