
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जिसके कंपनी ने 12,999 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो टेक्नो स्पार्ट 10 प्रो बजट फोन में यूजर्स को 16GB तक RAM और 32MP सेल्फी कैमरा जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की सेल 24 मार्च यानी कल से शुरू हो जाएगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके नाम Starry Black, Pearl White और Lunar Eclipse है।
Spark 10 Pro – the segment’s first 16GB RAM* and 32MP selfie camera for just Rs 12,499 is here !!
Get this ultimate powerhouse of features, available offline beginning March 24th!#Tecno #Spark10Pro #Spark10Universe pic.twitter.com/ZAgshwbEv8
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) March 23, 2023
टेक्नो स्पार्क 10 प्रो फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 580 nits है। इसके अलावा, फोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसक साथ 8GB RAM और 8GB एक्सपेंडेबल RAM मिलता है। फोन की स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही Tecno का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड HiOS 12.6 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट मिलता है। फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलता है। साथ ही, इसमें एक क्वाड LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Tecno Spark 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन स्टैंडबाय पर 27 दिन तक की यूसेज देगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। यह फोन डुअल VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 168.4×76.2×8.4mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language