comscore

Tecno Spark 10 Pro फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन को आज फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जो कि 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Published By: Manisha | Published: Mar 23, 2023, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Spark 10 Pro फोन में मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा
  • फोन की सेल 24 मार्च से होगी शुरू
  • फोन में दिया गया है 16GB RAM सपोर्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है, जिसके कंपनी ने 12,999 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो टेक्नो स्पार्ट 10 प्रो बजट फोन में यूजर्स को 16GB तक RAM और 32MP सेल्फी कैमरा जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Tecno Spark 10 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Tecno Spark 10 Pro Price in India and availability

कंपनी ने Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की सेल 24 मार्च यानी कल से शुरू हो जाएगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके नाम Starry Black, Pearl White और Lunar Eclipse है। news और पढें: Tecno Spark 10 सीरीज भारत में 23 मार्च को होगी लॉन्च, 16GB RAM समेत मिलेंगे ये फीचर्स

 

Tecno Spark 10 Pro: Specifications and Features

टेक्नो स्पार्क 10 प्रो फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 580 nits है। इसके अलावा, फोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसक साथ 8GB RAM और 8GB एक्सपेंडेबल RAM मिलता है। फोन की स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही Tecno का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड HiOS 12.6 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट मिलता है। फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलता है। साथ ही, इसमें एक क्वाड LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Tecno Spark 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन स्टैंडबाय पर 27 दिन तक की यूसेज देगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। यह फोन डुअल VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 168.4×76.2×8.4mm है।