
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Tecno Pop 8 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। यह कंपनी की Pop सीरीज का नया मॉडल होगा, जो कि लॉन्च से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं एक अन्य टिप्सटर ने इस फोन की कीमत भी लॉन्च से पहले रिवील कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो का यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। यह फोन Android 13 Go edition पर काम करेगा। इसके अलावा, यह Unisoc T606 चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Tecno Pop 8 स्मार्टफोन की कीमत लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो टेक्नो का फोन 3 वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इनमें 64GB storage + 3GB RAM + 3GB virtual RAM, 64GB storage + 4GB RAM + 4GB virtual RAM और 128GB storage + 4GB RAM + 4GB virtual RAM वेरिएंट्स शामिल होंगे। यह फोन 4 कलर ऑप्शन Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin (leather back) और Gravity Black में दस्तक देगा। टिप्सटर की मानें, तो भारत में इस फोन की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होगी।
Tecno Pop 8 launching soon 🇮🇳🇮🇳
– Android T GO
– Unisoc T606
-13MP Primary
-8MP Front
-5000 mAh/10W<₹6999 pic.twitter.com/qHtMBrWmsI
— Paras Guglani (@passionategeekz) October 29, 2023
टेक्नो पॉप 8 फोन लॉन्च से पहले कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। टेक्नो के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल होगा और रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। टेक्नो फोन Android 13 Go edition पर काम करेगा। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP AI कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ डुअल फ्लैश मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में iPhone जैसा Dynamic Island फीचर दिया जाएगा, जिसमें नोटिफिकेशन डिस्प्ले की जाएगी। Tecno Pop 8 का डायमेंशन 163.69 x 75.6 x 8.55mm होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language