comscore

TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 अमेजन पर लिस्ट, जल्द भारत में होंगे लॉन्च

TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इन दोनों डिवाइस को Amazon पर लिस्ट किया गया है, जिससे इनमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2024, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 को इस साल सितंबर में ग्लोबली पेश किया गया था। अब टेक्नो के ये दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। दोनों अपकमिंग डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक दोनों हैंडसेट की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। news और पढें: Best Flip Smartphones For Rakshabandhan gifts: बहन को गिफ्ट करें स्टाइलिश Flip फोन, यहां से सस्ते में करें ऑर्डर

दिसंबर में उठेगा पर्दा

अमेजन पर TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 को कमिंग सून टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है। इससे साफ हो गया है कि दोनों स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इनके आने से बाजार में Motorola और Infinix जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: Best Flip Smartphones on Amazon: सस्ते में खरीदें नया Flip स्मार्टफोन, कीमत 41990 रुपये से शुरू

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

माइक्रो साइट से फैंटम वी फोल्ड 2 और वी फ्लिप 2 के फीचर्स का भी पता चला है। सबसे पहले वी फोल्ड 2 की बात करें, तो इस फोन में मजबूत और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसमें AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। साथ ही, 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5750mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। फास्ट वर्किंग के लिए 24GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी जाएगी। news और पढें: 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 32MP सेल्फी वाले Tecno Phantom V Fold 2 पर 20 हजार का डिस्काउंट, मिल रहा गजब ऑफर

टेक्नो वी फ्लिप 2 बड़े और ब्राइटर डिस्प्ले के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर Gorilla Glass 8 प्रोटेक्शन ग्लास लगाया है। इसमें 70 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4720mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, डिवाइस में 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्र वाइड लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए भी 32MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, यह फोन AI फीचर्स और 256GB स्टोरेज से लैस होगा।

संभावित कीमत

TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 की कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वी फ्लिप 2 की शुरुआती कीमत 35 से 40 हजार के बीच होगी। वहीं, वी फोल्ड 2 50 से 55 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।