07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno PHANTOM V Fold की पहली झलक आई सामने, MWC के दौरान लॉन्च होगा फोन

पोस्टर में नजर आ रहे फोल्डेबल फोन के डिजाइन की बात करें, तो इस फोन में Samsung और OPPO के Clamshell फ्लिप डिजाइन देखने को मिला है। इसके अलावा, फोन के बैक पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Feb 16, 2023, 08:50 PM IST

Tecno

Story Highlights

  • MWC के दौरान लॉन्च होगा कंपनी का फोल्डेबल फोन
  • फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस होगा
  • ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है फोन का पोस्टर

स्मार्टफोन मार्केट में इस वक्त फोल्डेबल स्मार्टफोन का चलन है। एक के बाद एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने-अपने फोल्डेबल फोन लेकर आती जा रही हैं। Samsung के बाद हाल ही में Oppo कंपनी ने ग्लोबली OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कुछ समय पहले Oneplus को लेकर भी जानकारी मिली है कि कंपनी अपना पहला फोल्डेबल लेकर आने वाली है। इन हाई-एंड ब्रांड्स के बीच बजट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno भी अपना फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी में है। इस डिवाइस का नाम Tecno PHANTOM V Fold होगा।

Tecno PHANTOM V Fold स्मार्टफोन को MWC के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। यह इवेंट 28 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित होगा। वहीं, अब कंपनी ने लॉन्च से पहले अपने फोल्डेबल फोन की पहली झलक रिवील कर दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए इस फोन का टीजर पोस्टर शेयर किया है।

 


पोस्टर में नजर आ रहे फोल्डेबल फोन के डिजाइन की बात करें, तो इस फोन में Samsung और OPPO के Clamshell फ्लिप डिजाइन देखने को मिला है। इसके अलावा, फोन के बैक पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस पोस्टर में फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट देखा जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस फोन में अन्य कलर ऑप्शन भी पेश करेगी।

इस डिजाइन से प्रतीत होता है कि टेक्नो कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बैक पर कवर डिस्प्ले नहीं मिलेगा। बता दें, सैमसंग और ओप्पो के दोनों फोन के बैक पर कवर डिस्प्ले मिलता है।

हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि टेक्नो फैंटम वी फोल्ड फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन को डेडिकेटेड लॉन्च पेज MWC 2023 वेबसाइट पर लाइव हो चुका है।

TRENDING NOW

कुछ समय पहले Tecno ने Phantom Vision V फोल्डेबल फोन का कॉन्सेप्ट डिजाइन शोकेस किया है, जिसमें रोलेबल स्लाइडिंग स्क्रीन देखने को मिली थी। चीनी कंपनी टेक्नो से पहले कई और कंपनियों ने रोलेबल स्लाइडिंग डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। फोन के बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एक पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जो काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold की तरह दिखता है। लाइव इमेज में फोन के फोल्डेबल हिंज का डिजाइन भी काफी हद तक सैमसंग के फोल्डेबल फोन की तरह है। फोन की लंबाई ज्यादा लग रही है, जबकि इसकी चौड़ाई सैमसंग के फोन से कम लग रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language