Published By: Mona Dixit | Published: Apr 18, 2023, 04:27 PM (IST)
Tecno एक नए स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Premier 5G पर काम कर रहा है। यह Camon 20 लाइनअप का ही हैंडसेट हो सकता है, जिसमें Camon 20 Pemier 4G और Camon 20 Pro शामिल हैं। अपकमिंग Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन को लॉन्चिंग से पहले ही Bluetooth SIG डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। हाल में एक लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ था। अब लिस्टिंग से भी फोन के खास फीचर्स सामने आ गए हैं। फोन की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
Bluetooth SIG लिस्टिंग की बात करें तो अपकमिंग स्मार्टफोन Bluetooth v5.3 सपोर्ट के साथ आएगा। इसका मॉडल नंबर Ck9n होगा। हालांकि, लिस्टिंग में फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
पिछली लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। टेक्नो का यह अपकमिंग डिवाइस 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया जाएगा। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का मेन कैमरा मिल सकता है। फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मेक्रो लेंस मिलने की उम्मीद है।
Tecno Camon 20 Pro 4G स्मार्टफोन को कंपनी 6.7 इंच के Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
कंपनी फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और पिंक में लेकर आ सकती है। इसे भारत समेत इंडोनेशिया और अफ्रीका में पेश किया गया है। इसकी सेल जून में शुरू हो सकती है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है।