19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Smartphones India Launching This Week: Realme P3 Ultra से लेकर OPPO F29 सीरीज तक, भारत में लॉन्च होंगे ये फोन

Smartphones Launching in India This Week: मार्च के तीसरे हफ्ते में भी Realme व Oppo ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Mar 16, 2025, 09:09 AM IST

Phones (13)

Smartphones India Launching This Week: मार्च के तीसरे हफ्ते की शुरुआत होने वाली है और स्मार्टफोन लॉन्चिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस हफ्ते भी भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। इस लिस्ट में Realme और Oppo के मिड-रेंज स्मार्टफोन शामिल है। यहां देखें इस हफ्त भारत आने वाल स्मार्टफोन की लिस्ट।

Realme P3 Ultra

Realme P3 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह फोन भारत में 19 मार्ट को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह P सीरीज का पहला अल्ट्रा फोन होने वाला है, जिसमें शानदार डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा फीचर्स मिलेंगे। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। इसके कुछ फीचर्स भी लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर से लैस होने वाला है, जिसके साथ 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद होगा। फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी भी होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा।

Realme P3

Realme P3 स्मार्टफोन को भी 19 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। इसके कुछ फीचर्स भी लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 18GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में भी 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी।

TRENDING NOW

OPPO F29 Series

OPPO F29 सीरीज की भी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 20 मार्च को लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत भी दो फोन Oppo F29 और Oppo F29 Pro को लॉन्च करगी। फोन के फीचर्स अभी सामने नहीं आएं हैं। हालांकि, लीक्स की बात करें तो फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इस फोन की भी बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language