
Smartphones launch in June 2024: मई का महीना भारत में स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहा। मई में Google Pixel 8A से लेकर Samsung Galaxy F55 5G तक, एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए। वहीं, अब मई के बाद जून का महीना भी स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी खास रहने वाला है। इस मई कई ऐसे फोन व सीरीज है, जो कि भारत में पहली बार दस्तक देने जा रही हैं। इनमें Vivo X Fold 3 Pro शामिल है। यह वीवो का पहला फोल्डेबल फोन है, जो भारत में आ रहा है। इसी तरह Xiaomi कंपनी पहली बार CIVI सीरीज के तहत कोई फोन भारत में ला रही है। यहां देखें जून 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट।
Vivo X Fold 3 Pro कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस है, जो कि भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन को भारत में 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसे Flipkart, Amazon व Vivo साइट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 8.03 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता सकता है। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 6.53 इंच का हो सकता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Xiaomi 14 CIVI भी भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इससे पहले कंपनी ने CIVI सीरीज के तहत कोई फोन भारत में पेश नहीं किया है। यह फोन भारत में 12 जून को लॉन्च होगा। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Realme GT 6T के बाद अब भारत में Realme GT 6 फोन लॉन्च होने वाला है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, यह रिवील किया गया है कि यह कंपनी का AI फ्लैगशिप फोन होने वाला है। इस फोन में 120Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,500mAh मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language