comscore

Samsung जल्द ला रहा है झटपट चार्ज करने वाला फोन, मिलेगी धाकड़ इंटरेनट स्पीड

Samsung Galaxy M14 5G में 25W का Fast Charger मिलेगा, जो मोबाइल को झटपट चार्ज करने में मदद करेगा। यह एक Affordable 5G Smartphone होगा। साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 12, 2023, 05:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M14 5G में 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा।
  • सैमसंग का यह फोन गैलेक्सी M13 5G का अपग्रेड मॉडल होगा।
  • सैमसंग का यह एक किफायती स्मार्टफोन होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy M14 5G होगा। इस स्मार्टफोन में 25W का Fast Charger मिलेगा, जो मोबाइल को झटपट चार्ज करने में मदद करेगा। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी M Series का Galaxy M04 को करीब एक महीने लॉन्च किया है। news और पढें: Amazon deal of the Week में 5G स्मार्टफोन पर 3000 की छूट, जानें ऑफर

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G का अपग्रेड वेरिएंट दिया गया है। साउथ कोरियाई कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन के साथ देखा गया है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के संकेत मिलते हैं। ऑनलाइन डाटाबेस में देखने से पता चलता है कि इसका मॉडल नंबर SM-M146B/DSN होगा। news और पढें: Amazon Sale में सस्ते मिल रहे 12GB RAM वाले धाकड़ 5G स्मार्टफोन

बजट 5G हैंडसेट होगा

Samsung Galaxy M14 5G की बात करें तो यह एक बजट 5जी हैंडसेट होगा। इस स्मार्टफोन को GeekBench पर भी स्पॉट किया जा सकता है, जिससे इसकी स्पीड और कुछ स्पेसिफिकेशन के संकेत मिलते हैं। news और पढें: Amazon Deals of the week में 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट, सस्ते में खरीदने का मौका

चिपसेट और रैम

Samsung Galaxy M14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर और 4GB RAM का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अभी भी इसके कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है। लेकिन इसमें पुराने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तुलना में अपग्रेड फीचर्स नजर आएंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके फीचर्स और लॉन्चिंग टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimesnity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD पैनल दिया गया है। यह 90Hz high refresh rate के साथ आता है। इस मोबाइल में इनफिनिटी वी नॉच का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 5 megapixel का सेल्फी कैमरा है।

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP के दो सेंसर हैं। Galaxy M14 5G में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है।