Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 26, 2023, 05:11 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold5 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold4 का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने फोन की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके हार्डवेयर फीचर्स को इंप्रूव किया है। नई जेनरेशन के इस फोल्डेबल फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM और 1TB जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोल्डेबल फोन इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ आता है और हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। और पढें: Year Ender 2024: Google Pixel 9 Pro Fold से लेकर Samsung Galaxy Z Fold5 5G तक, भारत में इस साल लॉन्च हुए ये फोल्डेबल फोन
सैमसंग का यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। कंपनी का दावा है कि यह फोल्डेबल फोन आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतर होगा। इसमें 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2176 x 1812 पिक्सल है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.2 इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके कवर डिस्प्ले का रेजलूशन 2316 x 904 पिक्सल है और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Samsung फोल्डेबल फोन पर 33000 की छूट, यहां मिल रही गजब डील
सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इस फोन में 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 25W अडेप्टर मिलता है। यह फोन 45W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ फास्ट वायरलेस 2.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है। फोन IPX8 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। यह डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Galaxy Z Fold5 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जो डुअल पिक्सल ऑटो फोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसका टेलीफोटो कैमरा 30X स्पेस जूम फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह 3X ऑप्टिकल और 30X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इस फोन के मेन स्क्रीन में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है। वहीं, कवर स्क्रीन में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Galaxy Z Fold5 तीन स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आता है। इस फोन को Icy Blue, Phantom Black, Cream, Gray और Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके शुरुआती 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। इसके अलावा फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है, जबकि टॉप 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो प्री-रिजर्व करने के लिए यूजर्स को 2000 रुपये का सैमसंग शॉप ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा 6,000 रुपये का डिस्काउंट रेफरल कोड के जरिए दिया जाएगा। इस फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 27 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।