
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन 26 जुलाई को होने वाले Unpacked event में ग्लोबली लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्चिंग से पहले इन अपकमिंग फोल्डेबल फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट में सामने आ गए हैं। फोन्स के कलर और स्टोरेज वेरिएंट का भी खुलासा हो गया है।
जुलाई के अंत में होने वाले सैमसंग के इस बड़े इवेंट में कंपनी फोल्डेबल फोन के साथ-साथ Samsung Galaxy Tab S9 और Galaxy Watch 6 series भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही भारत में फोन्स की सेल डेट लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इनकी बिक्री देश में अगस्त में शुरू हो जाएगी और लॉन्च के तुरंत बाद फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
91Mobiles की नई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की सेल 14 अगस्त, 2023 से शुरू हो जाएगी। फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,999 रुपये में Samsung.com, Amazon, Flipkart और सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। प्री-रिसर्व करने वाले लोगों को कंपनी 5000 रुपये का बेनिफिट देगी। रिपोर्ट की मानें तो फोन्स के प्री-ऑर्डर लॉन्च के तुरंत बाद 26 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
एक अन्य रिपोर्ट में फोन के खास फीचर्स सामने आए हैं। Galaxy Z Fold 5 को तीन स्टोरेज में पेश किया जाएगा। इसमें 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज शामिल हैं। बेस वेरिएंट को EUR 1,899 (लगभग 1,72,400 रुपये), 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को EUR 2,039 (लगभग 1,85,100 रुपये) और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट को EUR 2,279 (लगभग 2,06,900 रुपये) में पेश किया जा सकता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Cream में आ सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच का full-HD+ Dynamic AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.2 इंच का Dynamic AMOLED कवर स्क्रीन मिल सकती है। Galaxy Z Flip 5 फोन में 6.7 इंच का full-HD का Dynamic AMOLED प्राइमरी और 3.4 इंच का आउटर डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों फोल्डेबल फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language