Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 05:09 PM (IST)
Samsung ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Exynos 2600 लॉन्च किया है, जिसे दुनिया का पहला 2nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना चिपसेट बताया जा रहा है। अब इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि Samsung अपने आने वाले फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 8 में इसी नए Exynos 2600 SoC का इस्तेमाल कर सकता है। यह खबर टेक इंडस्ट्री में काफी चर्चा में है क्योंकि आमतौर पर फ्लैगशिप फोन्स में Snapdragon प्रोसेसर देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Samsung इस बार Snapdragon की जगह अपने ही Exynos चिपसेट को प्राथमिकता दे सकता है।
The Bell की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Flip 8 को Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगर नए चिपसेट में कोई बड़ी तकनीकी समस्या सामने नहीं आती है तो Galaxy Z Flip 8 में यही प्रोसेसर देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इससे पहले लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 7 में भी Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह मेमोरी और हार्डवेयर की बढ़ती लागत हो सकती है। Snapdragon चिपसेट की तुलना में Exynos का इस्तेमाल करने से कंपनी को मटेरियल कॉस्ट कम करने में मदद मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy Z Flip 8 और Galaxy Z Fold 8 को जुलाई 2026 में एक साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अगर Exynos 2600 की बात करें तो यह Samsung का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है। यह 2nm GAA (Gate-All-Around) टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें कुल 8-Core दिए गए हैं। इसमें 1 C1-Ultra Core 3.8GHz, 3 C1-Pro Core 3.25GHz और 6-Core 2.75GHz की स्पीड पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Xclipse 960 Deca-Core GPU दिया गया है, जो ARMv9.3 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके अलावा इसमें 32K MAC NPU वाला दमदार AI इंजन भी मौजूद है। यह प्रोसेसर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K डिस्प्ले, 320MP सिंगल कैमरा और 64MP + 32MP डुअल कैमरा को भी सपोर्ट करता है। ऐसे में अगर Galaxy Z Flip 8 इस चिपसेट के साथ आता है, तो यह परफॉर्मेंस के मामले में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।