Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 01:31 PM (IST)
Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज फरवरी 2026 में भारत समेत वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो सकती है हालांकि इस बार यूजर्स को झटका लग सकता है क्योंकि Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra की कीमतें पिछली सीरीज की तुलना में काफी ज्यादा हो सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले अहम कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत बताई जा रही है खासतौर पर मेमोरी चिप्स और बाकी हार्डवेयर पार्ट्स की कमी ने कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!
दक्षिण कोरिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung का Mobile Experience (MX) डिवीजन मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम करने की कोशिश कर रहा है लेकिन मेमोरी, प्रोसेसर और बाकी जरूरी पार्ट्स की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ते कंपटीशन के कारण Samsung को मार्केटिंग और लेबर पर भी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। इन सभी वजहों से कंपनी के लिए अपने नए स्मार्टफोन्स की उचित कीमत तय करना मुश्किल होता जा रहा है। यही कारण है कि Galaxy S26 सीरीज के दाम पहले से ज्यादा हो सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
अगर हम तुलना करें तो मौजूदा Galaxy S25 सीरीज की कीमतें पहले ही प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं। भारत में Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये थी, जबकि Galaxy S25+ की कीमत 99,999 रुपये से शुरू हुई। वहीं Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई थी, जो 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 1,65,999 रुपये तक पहुंच गई थी। ऐसे में अगर Galaxy S26 सीरीज की कीमतें बढ़ती हैं तो यह Samsung के अब तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकती है। और पढें: iPhone 17 Pro के रंग में रंगा दिखा Samsung Galaxy S26+! रेंडर्स हुए लीक
यह पहली बार नहीं है जब Galaxy S26 की कीमत बढ़ने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कोरियन मीडिया ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया था कि DRAM जैसे जरूरी कंपोनेंट्स की लागत बढ़ने के कारण Samsung को कीमतें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ सकता है। कंपनी यह कदम अपने मुनाफे को बनाए रखने के लिए उठा सकती है हालांकि अंतिम कीमतों की पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।