comscore

Samsung Galaxy S25 Ultra निकालेगा क्लासी फोटो! 50MP कैमरे का साथ बाजार में मचाएगा धमाल

Samsung Galaxy S25 Ultra की तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और स्क्रीन की जानकारी मिली है। अब लिस्टिंग से डिवाइस में मिलने वाले कैमरे का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 10, 2024, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Ultra कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह डिवाइस अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में बना हुआ है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स और रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिनसे इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर आदि का पता चला है। अब लिस्टिंग से हैंडसेट के कैमरे की जानकारी मिली है। आइए नीचे जानते हैं… news और पढें: samsung Galaxy S25 Ultra पर मिल रहा 12000 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए

कैसा होगा अपकमिंग फोन का कैमरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Ultra को Camera FV-5 डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-S938U है। इसका प्राइमरी सेंसर 12.5 मेगापिक्सल रेजलूशन वाला है, जो 50MP का लेंस हो सकता है। इसकी फोकल लेंथ 6.3mm होगी। यह इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा। news और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर सीधे 12000 का Discount, ऑफर कुछ समय तक

अपकमिंग स्मार्टफोन का अधिकतम इमेज रेजलूशन 4080×3060 पिक्सल होगा। यह f/1.7 अपर्चर और 26.6mm फोकल लेंथ वाले सेंसर के साथ आएगा। इसके जरिए JPEG/DNG फॉरमेट में फोटो क्लिक की जा सकेगी। इसके अलावा किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई लीक्स एवं रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा 6.86 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

फास्ट वर्किंग के लिए अपकमिंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में Snapdragon 8 Elite SoC के साथ-साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कितनी हो सकती है कीमत

सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी एस 25 सीरीज या फिर एस 25 अल्ट्रा की लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल फोन्स को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1,29,999 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।