Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 16, 2024, 10:33 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आए दिन सीरीज की लॉन्चिंग की खबरें आती रहती हैं। लीक रिपोर्ट में लॉन्चिंग से पहले ही सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज जनवर, 2025 में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया गया था। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सीरीज इसके मुकाबले कुछ दिनों बाद आ सकती है। टाइम के अंतर के कारण, ग्लोबल बाजारों में गैलेक्सी S25 का लॉन्च इसके घरेलू बाजार में लॉन्च से एक दिन पहले हो सकता है। आइये, Galaxy Unpacked 2025 की डेट और अन्य डिटेल जानते हैं। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
साउथ कोरियन आउटलेट FNNews के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Series 23 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगी। वहीं, Max Jambor का दावा है कि सीरीज 22 जनवरी, 2025 को लॉन्च की जाएगी। यह अंतर अलग-अलग टाइम जोन के कारण हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी सैमसंग ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
ग्लोबल लॉन्च कैलिफोर्निया में हो सकता है। गैलेक्सी S24 सीरीज का इवेंट सैन जोस, कैलिफोर्निया में हुआ था। गैलेक्सी S23 सीरीज का इवेंट सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था।
इस सीरीज के तहत हर बार की तरह इस बार भी कंपनी तीन मॉडल Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, इस बार इस सीरीज में कंपनी एक और नया Galaxy S25 Slim edition (SM-S937U) भी ला सकती है।
हालांकि, स्लिम मॉडल को अप्रैल में लाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। Galaxy S25 और S25+ को दो नए कलर Sparkling Blue और Sparkling Green में लाया जा सकता है।
Galaxy S25 स्मार्टफोन में 6.17 इंच का डिस्प्ले, प्लस मॉडल को 6.7 इंच और अल्ट्रा को 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। तीनों स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन कर सकते हैं। फोन्स के कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारियां पेश कर सकती है।